शंकराचार्य महाविद्यालय में अंग्रेजी नाटक कार्यशाला का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने फ्लुएंज़ी द इंग्लिश थिएटर इंस्टीट्यूट के सहयोग से नाटक कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्देश्य नाटक के माध्यम से छात्रों के आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और सामाजिक कौशल का विकास करना था. काम चलाऊ व्यवस्था, रोल-प्ले और अन्य गतिविधियों में भाग लेने से, छात्र पारस्परिक और कार्य स्थितियों दोनों में संवाद करने की क्षमता विकसित करेंगे.
कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों के चरित्र विकास, कथानक और आवाज की समझ को विकसित करना था. यह संचार कौशल विषय के रूप में उनके पाठ्यक्रम से भी जुड़ा हुआ है. फ़्लुएंज़ी द इंग्लिश थिएटर इंस्टीट्यूट के निदेशक मुकेश कुमार यादव ने अपने परिचयात्मक भाषण में कहा कि रोल प्ले के साथ नाटक अंग्रेजी में संचार कौशल विकसित करने में मदद करता है.
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना झा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आजकल अंग्रेजी अच्छी नौकरी पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और रोल प्ले पद्धति से अंग्रेजी में धाराप्रवाह होने और छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह एक क्रांतिकारी तकनीक है. यह उन्हें अभिनय के विभिन्न पहलुओं जैसे चरित्र विकास, कथानक, आवाज/भाषण, मंचन और पाठ/उपपाठ के बारे में पता लगाने में भी सक्षम बनाता है.
डीन (अकादमिक) डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि भूमिका निभाना छात्रों के बीच भाषा कौशल विकसित करने के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है और इसका उद्देश्य रंगमंच के आनंद और सराहना को बढ़ावा देना भी है.
डॉ. राहुल मेने, एचओडी अंग्रेजी ने कहा कि ये कार्यशालाएं टीमवर्क को बढ़ावा देती हैं, छात्रों के सामाजिक आत्मविश्वास का विकास करती हैं, कक्षाओं और कार्य स्थितियों में छात्रों के संचार कौशल में सुधार करती हैं, मुखर संचार कौशल के विकास को बढ़ावा देती हैं और छात्रों को अभिनय की प्रक्रिया का कुछ अनुभव और समझ देती हैं.
25 छात्रों ने दर्शकों के सामने समाज के वर्तमान विषयों के विषय पर दो नाटकों का मंचन किया. छात्र अंग्रेजी बोलने में पारंगत लग रहे और आत्मविश्वास के साथ उन्होंने नाटक का प्रदर्शन किया. दर्शकों ने नाटक को गहरी दिलचस्पी के साथ सुना और देखा और उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया जो अंग्रेजी के अच्छे वक्ता के रूप में जाने जाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
कार्यक्रम में यूजी और पीजी के सभी छात्र-छात्राएं सहित अंग्रेजी विभाग की फैकल्टी डॉ. नीता शर्मा, श्रेया पॉल, शर्मिष्ठा पवार सहित कॉलेज के अन्य टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे.