शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में अतिथि व्याख्यान का आयोजन
बोरी, दुर्ग. शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में 14 फरवरी को बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉक्टर अमरप्रीत कौर भाटिया ने केमिकल काइनेटिक्स पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न रासायनिक अभिक्रियाओं की गति और उसे प्रभावित करने वाले कारकों के विषय में बताया तथा अभिक्रिया की कोटि ज्ञात करने की विधियों का भी वर्णन किया.