IQAC of MJ College reviews last assessment

एमजे कालेज की IQAC ने की NAAC मूल्यांकन की समीक्षा

भिलाई। एमजे कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा महाविद्यालय को विभिन्न क्राइटेरिया अंतर्गत दिये गए अंकों की समीक्षा की गई. नैक ने अपने मूल्यांकन में एमजे कालेज को बी++ ग्रेड दिया था. नैक की नवगठित कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. बाह्य सदस्य के रूप में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए.
डॉ सिंह ने विद्यार्थियों की प्लेसमेंट ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव, स्टूडेंट सपोर्ट, एलुमनाई इन्गेजमेंट, महाविद्यालय द्वारा दिये गये तथा प्राप्त किये गये सहयोग को मूल्य में प्रदर्शित करने जैसे कई सुझाव दिये. उन्होंने महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं संचालित किये जा रहे मूल्य संवर्धित पाठ्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया. बैठक में अनेक विषयों पर रचनात्मक चर्चा हुई. उन्होंने महाविद्यालय को अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये कि किस तरह विद्यार्थियों एवं एलुमनाई के सहयोग से बेहतर कार्यक्रम संचालित किये जा सकते हैं.
बैठक में महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे स्कूल की प्राचार्य लक्ष्मी शंकर, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, आईक्यूएसी की पूर्व प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, विकास सेजपाल, दीपक रंजन दास, पीएम अवन्तिका, रजनी कुमारी सहित आईक्यूएसी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *