Rabindrasudha pays tribute to Gurudev Tagore

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “रविन्द्रसुधा” का महति आयोजन

भिलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “रविन्द्रसुधा” द्वारा एक अभूतपूर्व आयोजन किया गया. आयोजन में जहां रविन्द्र संगीत की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गईं वहीं बच्चों ने रविन्द्र संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर एक अलग परम्परा की शुरुआत भी की. सेक्टर-10 के दुर्गा मंडप में दुर्गोत्सव समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में नृत्यधाम के विद्यार्थियों ने भी प्रस्तुतियां दीं.
कार्यक्रम का आरंभ गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर (रोबी ठाकुर) के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. भिलाई के जाने माने कंठशिल्पी बिस्वजीत सरकार, मणिमय मुखर्जी, तुहीनाद्री सान्याल, सुकुमार देबनाथ, रणबीर पॉल, रितेश सिंह परिहार ने गुरुदेव के स्वरांजलि दी. आरंभ में एकल गायन में कंठशिल्पी सुमिता सरकार, केया चटर्जी, गौतम मुखर्जी एवं डॉ चंद्रशेखर घोष सहित अन्यों ने एकल प्रस्तुतियां भी दीं.


देर शाम चली अंधड़ के बाद खुशगवार हुई संध्या में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों एवं संस्कृति कर्मियों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *