MJ Alumni donates books to college library

एमजे के विद्यार्थी बने ‘डेलॉएट’ में साफ्टवेयर कंसल्टेंट

भिलाई। एमजे कालेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग के पूर्व छात्र जी सिद्धार्थ प्रसिद्ध साफ्टवेयर कंपनी ‘डेलॉएट’ (Deloitte) में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट का कार्यभार संभाल रहे हैं. आज उन्होंने अपनी बीसीए और एमसीए की महत्वपूर्ण पुस्तकें महाविद्यालय के ग्रंथागार को भेंट कर दी. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा उन विद्यार्थियों की मदद करना है जो स€भी पुस्तकों को नहीं खरीद पाते और लाइब्रेरी के भरोसे रहते हैं.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि जब सिद्धार्थ ने पुस्तकें भेंट करने के लिए महाविद्यालय से सम्पर्क किया तो एक सुखद अनुभूति हुई. सिद्धार्थ 2012 से 2015 के बीच इस महाविद्यालय में बीसीए का छात्र था. फिर उसने बिट्स मेसरा से एमसीए किया. जनवरी 2022 से वे डेलॉएट हैदराबाद के साथ साफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें महाविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन की विषय में जानकारी दी गई. उन्होंने सहर्ष इसमें शामिल होना स्वीकार कर लिया है.
इस अवसर पर ग्रंथपाल प्रकाश चंद्र साहू, कम्प्यूटर विभाग के सेवक देंवागन, मेघा मानकर, कॉमर्स के एचओ विकास सेजपाल उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *