राज्य टेनिस रैंकिंग में कुनाल को दूसरा स्थान
भिलाई। इस्पात नगरी के संभावनावान टेबल टेनिस खिलाड़ी कुनाल देव ने राज्य स्तरीय मेन्स टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता 2014 में दूसरा स्थान अर्जित किया है। कुनाल इससे पहले भिलाई इस्पात संयंत्र के जूनियर चैम्पियन रह चुके हैं। वे पिछले पांच वर्षों से लगातार राज्य स्तरीय जूनियर चैम्पियनशिप के विजेता रहे हैं। मेन्स वर्ग में इनकी यह पहली सफलता है।