1077 ने दिलाई पुलिस लेवल-2 कम्प्यूटर परीक्षा

दुर्ग। जिले के पुलिस अधि./कर्म. को कम्प्यूटर के बेहतर ज्ञान के लिये पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग प्रदीप गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे आई.टी. साक्षरता के तहत लेवल-2 का प्रशिक्षण जिले के सभी अधि./कर्म. को दिया गया था। 25 नवम्बर को जिले के सभी थानों, रक्षित केन्द्र दुर्ग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई, यातायात थाना एवं विभिन्न शाखाओं में प्रात: 08.00 बजे से 08.30 बजे तक एक साथ लगभग 24 सेण्टरों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। [More]जिले के 1077 अधि./कर्म. लिखित परीक्षा में उपस्थित हुये। पूर्व में इसी प्रकार कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के मार्गदर्शन में आईटी साक्षरता के तहत लेवल-1 का प्रशिक्षण जिले के सभी अधि./कर्म. को दिया गया था। कम्प्यूटर के द्वितीय स्तर की जानकारी जिले के सभी अधि./कर्म. को हो, इस हेतु उक्त प्रशिक्षण दिया जाकर, लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के उपरांत अधि./कर्म. में उत्साह देखा गया, जिनके व्दारा बताया गया कि उन्हें इस प्रशिक्षण से कम्प्यूटर में कार्य करने में काफी सुविधा होगी और इसका फायदा भविष्य में उन्हें एवं विभाग को अवश्य मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *