आनंद मंगलम में माता का जगराता आज
दुर्ग। शिवनाथ तट के पास स्थित आनंद मंगलम में माता का जगराता शनिवार 20 दिसम्बर को आयोजित है। आयोजक सुभाष नगर दुर्ग निवासी श्रीमती कीर्ति शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जगराता रात्रि 7 बजे प्रारंभ होगा। रात 8 बजे प्रीति भोजन का आयोजन किया गया है। जगराता के लिए (छुन-छुन छना-नना बाजे फेम) शहनाज जी पधार रही हैं।