एकता और भाईचारे की मिसाल है भिलाई

prem prakash pandey, ministerभिलाई। छत्तीसगढ़ के राजस्व, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा है कि भिलाई वासी एकता, अखंडता, भाईचारा और सामाजिक समरसता को बनाये रखने में सदैव सफल रहे हैं। उन्होंने सृजन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति के आयोजन की भी सराहना की। श्री पाण्डेय खुर्सीपार जोन-1 स्थित बीएसपी मेंटेनेंस कार्यालय मैदान में सृजन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्मोहित कर रहे थे। >>>manish pandey, prize giving, srijanउन्होंने कहा कि खुर्सीपार को नगर निगम में समाहित करने बीएसपी से पत्र व्यवहार चल रहा है इस पर सहमति होते ही केवल इसी स्थान पर ही नही बल्कि अन्य स्थानों पर भी जनभावना के अनुरूप सांस्कृतिक भवन, मंच, बाऊंड्रीवाल जैसे विकास कार्य कराएं जायेंगे।
अध्यक्षता एल. उमाकांत महाप्रबंधक बीएसपी ने की एवं विशेष अतिथि सुनील रामटेके, धीरज शुक्ला समाजसेवी, मनीष पाण्डेय, चिन्ना केशवलु, चन्ना केशवलु, जोसफ, डॉ.चिरंजीवलु, कोटेश्वर राव, के. उमाशंकर राव, बी. सुग्रीव राव थे। इस प्रतियोगिता में साँईं नृत्यदल अहिवारा प्रथम, बीएसपी कन्या विद्यालय सेक्टर-11 द्वितीय और राजनृत्य दल बालोद तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तेरह टीमों ने भाग लिया। जीतू हिरवानी एवं अमृता अग्रवाल निर्णायक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *