बीएसपी कन्या शाला में सालाना जलसा

bsp school-11 Annual Function बीएसपी कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-11 खुर्सीपार भिलाई में दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सतानंद तिवारी एसीडब्ल्यूई सहा.महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य एवं जीएल साहू वरिष्ठ व्याख्यता के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। >>>bsp school-11, cultural programmeइससे पूर्व मुख्य अतिथि ने इको क्लब की गतिविधियों, रंगोली एवं सलाद प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। वरिष्ठ व्याख्याता आर के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में छात्राओं ने सरस्वती गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य श्रीमती पी. किण्डो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पीटीए अध्यक्ष अरविन्दर सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन एस के सर एवं आर के श्रीवास्तव व्याख्याता कु. किरण एवं कंचन कारा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *