15वां डॉग शो रविवार को

chhattisgarh dog show, bhilaiभिलाई। छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स एसोसिएशन भिलाई दुर्ग के तत्वावधान मेें 18 जनवरी रविवार को सेक्टर-7 हाईस्कूल मैदान में डॉ शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग अलग नस्ल के 200 से अधिक श्वान रायपुर, भिलाई-दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर एवं कांकेर से शामिल होंगे।
एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसीडेंट डॉ सुशोभन रॉय ने बताया कि स्थल पर ही पंजीयन सुबह 8 से 10 बजे तक किया जाएगा। आयोजन पांच चरणों में किया जाना है। आगे पढ़ेंकनिष्ठ वर्ग 3 से 4 माह, फैन्सी पपी शो, मध्यम वर्ग 4 से 6 माह तक माईनर पपी डॉग शो, 6 से 12 माह तक पपी डॉग शो, 12 से 18 माह तक जूनियर डॉग शो, 18 से 36 माह तक इन्टरमीडिएट डॉ शो शामिल है। 10 साल एवं इससे ऊपर आयु के डॉग का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया जाएगा। पांचों चरणों में प्रशिक्षित डॉग्स द्वारा कला कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। सम्पूर्ण शो में बेस्ट ऑफ 7 डॉग का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर डॉग ट्रेनर्स को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

डॉग शो में विभिन्न नस्लों जैसे सेन्ट बर्नार्ड, लेब्राडोर, जर्मनशेफर्ड (एलसेशियन), चाईनीस पग, रॉटवीलर, स्पीट्ज, इंगलिश मैस्टिफ, फ्रेंच मैस्टिफ, डैशहाउण्ड, बासेट हाउण्ड, स्पीट्ज, कॉकर स्पैनियल, आयरिश रोटर, गोल्डनरिट्रीवर, ग्रेटडेन, डालमेशियन, डाबरमेन, लासाअपसो, बाक्सर, पामेरियन एवं संकरनस्ल (क्रासब्रीड) भाग लेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह संधू, सचिव दिनेश पाण्डे, संगठन सचिव प्रमोद अब्राहम ने बताया कि डॉग शो के मुख्य अतिथि केबीनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूके मिश्र एवं दुर्ग रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता (आईपीएस) होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *