डॉ सिंह बने मुक्त विवि के कुलपति

dr bg singh, pt sundarlal sharma open universityभिलाई| पं. सुंदरलालशर्मा मुक्त विवि के नए कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह को रविवि के मनोविज्ञान विभाग ने सोमवार को विदाई दी। विवि ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया। वे मंगलवार को पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर के नए कुलपति का कार्यभार संभालेंगे। डॉ. सिंह की नियुक्ति पांच साल के लिए की गई। विवि के वर्तमान कुलपति अवधराम चंद्राकर का कार्यकाल 19 जनवरी को खत्म हो गया है। भिलाई निवासी डॉ. सिंह रविवि में 2004 से मनोविज्ञान के प्रोफेसर रहे हैं। वे इस विभाग के एचओडी भी रह चुके हैं। उनकी प्रारंभिक उच्च शिक्षा गोरखपुर (यूपी) में हुई। पीएचडी उन्होंने रविवि से ही की। 1985 में वे एडल्ट एजुकेशन में रविवि में प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में नियुक्त हुए। बनारस विश्वविद्यालय से उन्होंने पीजी किया। आखिरी दिन भी उन्होंने विद्यार्थियों की क्लास ली। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी में वे कुछ नयी सोच नई योजनाओं के साथ काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *