बॉस्केटबाल का नेतृत्व सीमा व अजय को

CG_BAsketballभिलाई। 9 से 13 फरवरी तक आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेलों के लिए छत्तीसगढ़ की महिला एवं पुरुष टीमों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन एवं चयन समिति के चेयरमैन साजी टी थामस ने टीम की घोषणा की। पुरुष टीम का नेतृत्व बीएसपी के अजय प्रताप सिंह एवं महिला टीम का नेतृत्व द.पू.मध्य रेल्वे की सीमा सिंह करेंगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबाल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि महिला टीम में कप्तान सीमा सिंह के अलावा अंजु लाकड़ा, आकांक्षा सिंह, अरुणा किण्डो, भारती नेताम, शरणजीत कौर, पूनम चतुर्वेदी, संगीता कौर, पूजा अम्बष्ठ, पुष्पा निषाद, किरण यादव, सिमरन तिवारी, प्रमुख कोच राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक सरजीत चक्रबर्ती, प्रबंधक अनीता पटेल शामिल हैं। वहीं पुरुष टीम में कप्तान अजय प्रताप सिंह, किरणपाल सिंह, लोकेश शर्मा, दिनेश मिश्रा, पी. राजेश, के. शिव कुमार, लुमेन्द्र साहू, मनोज सिंह, रजत श्रीवास्तव, अंकित कुमार, सुशील कुमार, आशीष यादव, प्रशिक्षक इकबाल अहमद खान, सहायक प्रशिक्षक निसार अहमद खान, प्रबंधक विपिन गुप्ता होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *