भा गई भिलाई की बेटी की बदमाशियां

suzanna mukherjee, bhilaiभिलाई। भारतीय पिता एवं रूसी मां की बेटी सुजाना की बदमाशियों की इन दिनों पूरे शहर में चर्चा है। नहीं उन्होंने कोई शैतानी नहीं की है, यह तो उस फिल्म का नाम है जिसमें वे लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रोमो पर जब लोगों की नजर पड़ी तो एकाएक ही लोगों के मुंह से निकला, अरे! यह तो सुजाना है। भिलाई के टॉप स्कूल बीएसपी सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-10 की पासआउट सुजाना का परिवार रशियन काम्पलेक्स में रहता है। उनके पिता सुब्रतो मुखर्जी और माता ल्यूडमिला को उसपर नाज है। read moreल्यूडमिला रूसी मूल की हैं पर बंगला फर्राटे से बोलती हैं। दरअसल पूरा परिवार कई भाषाएं बोलता है। पिता सुब्रतो बंगला, हिन्दी, अंग्रेजी और रूसी फर्राटे से बोलते हैं। इन भाषाओं पर ल्यूडमिला का भी लगभग इतना ही अधिकार है। सुजाना का इन भाषाओं के साथ ही स्पैनिश और फ्रेंच पर भी दखल है।
सुजाना को बचपन से ही डांस का शौक था इसलिए स्टेज पर आना जाना लगा रहता था। डांस में मुद्राओं पर उनका खास जोर होता था। शायद अभिनय के प्रति उनका यह लगाव ही था जिसने उसे इस मुकाम तक पहुंंचा दिया। इधर मंचीय प्रस्तुतियां चलती रहीं और उधर करियर शेप लेता रहा। उन्होंने पुणे से कामर्स की डिग्री ली और फिर एमबीए करने स्विजरलैंड चली गईं। इसी बीच उन्हें एमटीवी रोडीज का कैमरा फेस करना का मौका मिला और एक क्लिक ने उनकी तकदीर नए सिरे से लिख दी। वे कई लोगों की नजर में आ गईं और फिर एक फिल्म में काम मिला। काम को सराहा गया तो फिर फिल्म बदमाशियां में लीड रोल भी मिल गया। यह एक अल्हड़ बाला का रोल है जिसमें सुजाना छा गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *