व्यापारियों की मदद से लगेंगे शहर में कैमरे

cctv camera business community policeभिलाई। शहर की सुरक्षा के लिए अब महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें व्यापारियों का सहयोग लिया जा रहा है। आईजी दुर्ग रेंज प्रदीप गुप्ता ने आज इस सिलसिले में व्यापारियों के साथ बैठक की। उम्मीद है कि इससे अपराध रोकने तथा ट्रैफिक रूल वायलेटर्स की पहचान करने में मदद मिलेगी। read more
बैठक के बाद व्यापारियों ने बताया कि पुलिस ने पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे की जद में लाने की योजना बनाई है। सुपेला, पावर हाउस और पटेल चौक पर पहले से कैमरे लगे हैं। अतिरिक्त कैमरों के लिए ए, बी तथा लिस्ट बनाई गई है। ए लिस्ट में जवाहर मार्केट, अग्रसेन चौक, छावनी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, अवंती बाई चौक, सेक्टर-9 अस्पताल, आकाशगंगा सुपेला, बोरिया गेट, सिविक सेंटर, मैत्रीगार्डन तिराहा, कृष्णा टाकीज रोड, सिरसा गेट, रूआबांधा बोरसी रोड, स्मृति नगर चौक, ग्रीन चौक, बालोद एवं गंजपारा तिराहा, जेल तिराहा, जेवरा सिरसा रोड व सेक्टर-6 ए मार्केट में कैमरे लगाए जाने हैं। बी लिस्ट में चन्दूलाल चंद्राकर अस्पताल, शंकराचार्य कालेज, रूंगटा कालेज, शारदा स्कूल के सामने, एसीसी चौक, चौहान स्टेट के सामने तथा डीपीएस चौक को रखा गया है। सी लिस्ट में सूर्या मॉल, केपीएस स्कूल चौक, अग्रसेन चौक तथा नेहरू नगर बुनियाद काम्पलेक्स को रखा गया है।
व्यापारियों से फिलहाल जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सुपेला चौक, पावर हाउस स्टेशन एवं पावर हाउस चौक पर कैमरे लगाने के लिए सहयोग मांगा गया है। व्यापारियों ने इसमें सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। फिलहाल मोटा-मोटा यह लगभग 12 लाख का काम है। इसके तहत कैमरों को स्थापित करने से लेकर उनका संचालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पब्लिक पार्टनर की होगी। ये कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। किसी भी तरह की वारदात होने की सूरत में इन कैमरों की रिकार्डिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, क्राइम ब्रांच टीआई विशाल सोम, टीआई भिलाई आरके जोशी, टीआई कुम्हारी नरेन्द्र यादव तथा टीआई भिलाई-3 नरेश पटेल के अलावा व्यापारीगण अर्जुन दास पोपटानी, भीमसेन सेतपाल, गार्गी शंकर मिश्रा, पवन केसवानी, अखराज ओस्तवाल, भूषण अदलखा आदि ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *