जीडीआरसीएसटी के 8 स्टूडेंट मेरिट में
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के स्टूडेंट्स लगातार पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की मेरिट सूची में कब्जा जमाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते आये हैं, इसी परंपरा को कायम रखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की विगत दिनों घोषित बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी तथा एमएससी कोर्सेस की मेरिट सूची में जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के कुल 8 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। Read More
जीडीआरसीएसटी के मेरिट स्टूडेंट्स में बीबीए छठवें सेमेस्टर में छात्रा अनिता कुमारी (69.32 प्रतिशत) ने सातवां, बीसीए पार्ट-3 में छात्राओं के.के. चंद्रिका (76.10 प्रतिशत) ने छठवां तथा श्वेता मिश्रा (75.20 प्रतिशत) ने सातवां, बीकॉम पार्ट-3 में छात्राओं प्रिया चौहान (72.55 प्रतिशत) ने चौथा तथा छाया साहू (71.83 प्रतिशत) ने पांचवां, बीएससी पार्ट-3 में छात्र दीपांकर मंडल (79.22 प्रतिशत) ने चौथा व शाजिया हसन (75.27 प्रतिशत) ने दसवां तथा पीजी लेवल के कोर्सेस में एमएससी बायोटेक्नालॉजी चतुर्थ सेमेस्टर में छात्रा कायनात (73.16 प्रतिशत) ने मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर अपने लाजवाब प्रदर्शन से कॉलेज को गौरवान्वित किया।
गौरतलब है कि जीडीआरसीएसटी में उपरोक्त कोर्सेस के अलावा बी.एड, डी.एड तथा पीजीडीसीए कोर्स भी सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं।
जीडीआरसीएसटी के स्टूडेंट्स के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. जेपी शर्मा, सीओओ-साइंस कॉलेजेस संजीव शुक्ला तथा विभिन्न विभागों के हेड तथा फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं। गौरतलब है कि जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के स्टूडेंट यहां उपलब्ध प्रतिबद्ध अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कैम्पस प्लेसमेंट आदि सुविधाओं से निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित हो रहे हैं तथा लगातार सफलता की नई ऊंचाईयां हासिल कर रहे हैं।