यंगिस्तान क्रिकेट महासंग्राम का शुभारंभ

manish pandeyभिलाई। यंगिस्तान क्रिकेट महासंग्राम का शुभारंभ 16 जनवरी को प्रात: 10 बजे से खुर्सीपार जोन-2 स्थित बीएसपी स्कूल क्रमांक-21 क्रिकेट मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्यअतिथि बुधन सिंह ठाकुर थे। पहला मैच क्रिस्टल इलेवन व जीएस इलेवन का था जिसमें जीएस इलेवन विजेता रही। दूसरा मैच टार्नाडो इलेवन व डायना इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें टार्नाडो इलेवन विजेता रही। तीसरा मैच जादूगर इलेवन व महावीर इलेवन के मध्य खेल प्रारंभ हुआ जिसमें महावीर इलेवन विजयी रही। अंतिम मैच न्यू यूथ इलेवन व शाह ब्रदर्स के मध्य रहा जो शाह ब्रदर्स ने मैच जीता। आज के विशेष अतिथियों में में विष्णु पाठक,धीरज शुक्ला, जोगेन्द्र शर्मा, अकबर अली, श्याम सुन्दर राव, रविन्द्र सिंह थे। Read Moreyoungistanइस अवसर पर राजेन्द्र नाग,राजू श्रीवास्तव, जयशंकर चौधरी, विकासचंद्र बारीक, मेवालाल यादव, पिताम्बर शर्मा, रूपेश वर्मा, सोनू शर्मा, राकेश अग्रवाल, केदारनाथ महानंद सहित क्रिकेट मैदान में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित होकर क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आनंद ले रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *