संतोष रूंगटा समूह के नाम रहा प्लेसमेंट-2016

santosh-rungta-placementएक्सेंचर, टीसीएस, इन्फोसिस, कैपजेमिनी, थर्मेक्स, टेक-महिन्द्रा, एल एण्ड टी, रिलायंस जैसी प्रमुख कंपनियों ने किया कैम्पस
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) – भिलाई, रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) – भिलाई, रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) – रायपुर तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) – रायपुर के स्टूडेंट्स ने इस वर्ष कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने में स्वर्णिम सफलता अर्जित की है। इस वर्ष के कैम्पस सीजन में विभिन्न सेक्टर्स की कई नामी-गिरामी कंपनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट हेतु रूख किया तथा यहां के स्टूडेंट्स को हाथों-हाथ लिया। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की इन प्रख्यात नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियों में चयनित स्टूडेंट्स को दी जाने वाले सालाना पैकेज की कुल राशि करीब 22.50 करोड़ की रही।
इन कंपनियों ने किया इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर
इस कैम्पस सीजन में समूह के भिलाई तथा रायपुर कैम्पस में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु विभिन्न सेक्टर्स की कई प्रमुख नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियां आईं। एक्सेंचर, टीसीएस, कैपजेमिनी, इन्फोसिस टेक्नालॉजीस, सोपरा स्टेरिया, एचसीएल, टेक-महिन्द्रा, सैप लैब्स, एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन, अडानी पावर, थर्मेक्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल स्कायटैंकिंग, रिलायंस जियो, ऑरटेल कम्यूनिकेशन्स, आई गेट, ग्लोबससॉफ्ट, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, अमेजऩ, टेलिपरफॉरमेंस, अपील ग्रुप, जेनपैक्ट बेक्स हाइटेक इंजीनियरिंग आरवी इलेक्ट्रोमैक सहित कैम्पस सिलेक्शन हेतु आई 45 कंपनियों ने अकेले इंजीनियरिंग कोर्सेस में बीई की कंप्यूटर साइंस, आईटी, इटीएण्डटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा सिविल ब्रांचेस के कुल 720 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर जॉब ऑफर किये। इसके अलावा संतोष रूंगटा समूह द्वारा अपनी सीएसआर एक्टिविटी के तहत राज्य के समस्त शिक्षित युवाओं को आयोजित विभिन्न जॉब फेयर्स तथा ओपन कैम्पस के माध्यम से अन्य कॉलेजों के 650 से अधिक स्टूडेंट्स को भी जॉब ऑफर्स उपलब्ध कराने में सफलता हासिल की।
औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप तराशा जा रहा स्टूडेंट्स को
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा के अनुसार हमारा समूह शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। वास्तव में उद्योगों में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिये भरपूर जॉब्स हैं परन्तु तकनीकी दक्षता तथा कम्यूनिकेशन स्किल की कमी से हमारे क्षेत्र के स्टूडेंट जॉब सेक्टर में हो रही प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। आज की प्रमुख आवश्यकता वर्तमान परिस्थिति में औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप स्टूडेंट्स को तैयार करना है। इस समस्या के समाधान हेतु हमने अपने समूह का एक सशक्त कॉमन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट स्थापित किया हुआ है जो कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को शिक्षित-प्रशिक्षित कर प्लेसमेंट हेतु तैयार करने अर्थात् टेक्निकल, सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट इत्यादि के क्षेत्र में ट्रेनिंग उपलब्ध करा इनकी कमियों को दूर करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। यही प्रमुख वजह है कि हमारे स्टूडेंट्स प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता दर्ज कर रहे हैं।
चेयरमेन संतोष रूंगटा के अनुसार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देश तथा विदेशों में समूह द्वारा किये गये विभिन्न टाई-अप, प्लेसमेंट तथा ट्रेनिंग हेतु देश की जानी-मानी कंपनियों तथा उद्योगों से अनुबंध, आईआईटी तथा उच्च तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देश के प्रमुख संस्थानों से अनुभव प्राप्त प्राध्यापकों की टीम, एकाडमिक एनवायरमेंट तथा यहां उपलब्ध अन्य सुविधायें भी एक प्रमुख वजह है कि स्टूडेंट को निरंतर जॉब प्लेसमेंट में सफलता प्राप्त हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *