बीएससी नर्सिंग के 327 परीक्षार्थी रहे गायब

दुर्ग। बीएससी नर्सिंग की आज हुई परीक्षा से 327 परीक्षार्थी गायब रहे। 3102 में से सिर्फ 2775 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। शासकीय वीवायटी कालेज समन्वय केन्द्र से जारी आंकड़ों के मुताबिक कल्याण कालेज केन्द्र में 400 में से 371, भिलाई महिला महाविद्यालय केन्द्र में 400 में से 377, स्वामी श्री स्वरूपानंद कालेज केन्द्र में 400 में से 377, रूंगटा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी केन्द्र में 900 में से 798, छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय केन्द्र में 400 में से 358 और आरएसआर रूंगटा केन्द्र में 602 में से 494 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *