एसएसटीसी में दो केस स्टडी वर्कशॉप

sstcभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई के एमबीए विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के लिए विषय विशेषज्ञ डॉ तनमय डे आईएमआईएस भुवनेश्वर से प्रमुख वक्ता है जिनके व्याख्यान से उद्योग जगत में होने वाले सम-सामायिक प्रकरणों का समाधान कैसे किया जाता है। प्रकरण का समाधान करने की विभिन विधियों के बारे में डॉ डे द्वारा कॉलेज के बच्चो को विधिवत सिखाया जा रहा है। छात्र एमबीए करने के बाद जॉब करते समय मेनेजर के रूप में अनेक प्रकरण का सामना करते है। ऐसे प्रकरण को आयोजित कार्यशाला के माध्यम से हल किया जा सकता है। डॉ डे को 13 वर्ष का शैक्षिक अवं 5 वर्षो का उद्योग जगत में काम करने का अभूतपूर्व अनुभव हैए जिसका लाभ कॉलेज के छात्र निश्चित रूप से लेंगे। उपर्युक्त कार्यशाला का शुभारम्भ विभाग के प्रमुख डॉ. सौरेन सरकार द्वारा विषय विशेषज्ञ डॉ. तनमय डे के अभिनन्दन से प्रारंभ हुआ। इस कार्यशाला के लिए गंगाजली शिक्षण संस्था भिलाई के अध्यक्ष आई पी मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, संस्था परमुख डॉ. पी बी देशमुख ने समस्त अध्यापको एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *