ओरल कैंसर पर डॉ शेफाली का शोध पुरस्कृत
भिलाई। स्ंाजय रूंगटा गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च भिलाई में तृतीय वर्ष स्नातकोत्तर छात्रा डॉ. शेफाली जैन को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यशाला में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। स्नातकोत्तर दंत चिकित्सक छात्रों की कार्यशाला विगत दिनों नई दिल्ली में हुई। डॉ. शेफाली ने कार्यशाला में कैंसर के उपचार के लिए नई पद्धति पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था। यह शोध उन्होंने ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. जयदीप सूर, डॉ. लता एस एवं डॉ. फातिमा खान के मार्गदर्शन में पूरा किया। डॉ. शेफाली ने शोध के संबंध में बताया कि यह तकनीक बार-बार होने वाले मुंह एवं अन्य कैंसर के उपचार में उपयोगी है। इस पद्धति से इलाज में दुष्प्रभाव कम होने के साथ ही कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने की क्षमता अधिक है। वर्तमान में यह पद्धति जापान, अमेरिका एवं फिनलैण्ड जैसे विकसित देशों में अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पद्धति से इलाज में रोगियों को अत्यधिक लाभ होगा। डॉ. शेफाली की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा, डीन डॉ. सुधीर पवार, वाइस डीन डॉ.जयदीप सूर एवं अन्य प्राध्यापकों ने बधाई दी है।