Body building में जीता स्वर्ण पदक

bhilaiभिलाई। इस्पात नगरी के अश्विन सोनवानी ने इन्दौर  मे आयोजित राष्ट्रीय Body Building प्रतियोगिता मे 60 किलोग्राम वजन समूह मे गोल्ड मेडल जीता है प्रतियोगिता मे पूरे देश से 27 राज्यो के 350 खिलाड़ी व 100 अधिकारीयो ने भाग लिया.इन्दौर मे 18 व 19 फरवरी को सम्पन्न स्पर्धा मे छत्तीसगढ प्रदेश की टीम प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व मे भाग ली निर्णायक के रूप मे अरविन्द सिंह ने भाग लिया । अश्वन सोनवानी की इस उपलब्धि पर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, गुड मॉर्निंग एसोसिएशन के विनोद उपाध्याय, प्रमोद सिंह, हरिशंकर शाह, करमजीत सिंह बेदी, हरिंकात सिन्हा, जसकेतन तांडी, रोहित तिवारी, मंगा सिंह, जयदीप सिंह, प्रताप सिंह, राजेश जैन, दीनानाथ नैय्यर, प्रमोद चंद, सदस्यो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *