Santosh Rungta Campus में सरस्वती आराधना
भिलाई। संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस के रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी की सेंट्रल लाईब्रेरी हॉल में बसंत पंचमी पर ज्ञान की आराध्य देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक की गई। समारोह में समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने पूजन में भाग लेकर समस्त उपस्थितजनों को शुभकामनायें दीं। मौके पर समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के प्रिंसिपल डॉ. अजय तिवारी, रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) डॉ. डी.के. त्रिपाठी तथा समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, डीन, हेड तथा फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।