बीएसपी में Apprentice Trainee आवेदन 27 तक

bhilaiभिलाई। इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की Apprentice Trainee योजनाओं को साकार करने हेतु एक वर्ष का प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों के लिए किया जाना है। पोर्टल एड्रेस पर दी गई जानकारी को पढ़कर निर्धारित अवधि में आवेदन करें।

http://apprenticeship.gov.in/Pages/Apprenticeship/ApprenticeRegistration.aspx?IsNAPS=Yes

https://portal.mhrdnats.gov.in/boat/commonRedirect/registermenu!registermenu.action
इस प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। आवास एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। संलग्नता भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार होगी। पूर्व प्रकाशित विज्ञापन में अर्हताओं में संशोधन निम्नानुसार होगा:-

1. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीव्हीटी)-ट्रेेड अपे्रटिंस हेतु एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक (व्होकेशनल) स्कूल-व्हीटीए हेतु: वर्ष 2014 एवं उसके पश्चात परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे।
2. वर्ष 2014 व इसके पश्चात् परीक्षा में उत्तीर्ण अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीव्हीटी) से प्रशिक्षित एवं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। यदि आवेदक बीएसपी में कार्यरत/सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित (जिनके नाम मेडिकल बुक में दर्ज हैं या रहे हैं) है, वे निर्धारित प्रपत्रों के साथ बीएसपी से संबद्धता संबंधी प्रमाण-पत्र की स्वयं सत्यापित स्केन कॉपी भी अपलोड करेंगें।
3. बीएसपी में कार्यरत/सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित (जो कि उपरोक्त समस्त निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुरूप हों) किसी भी राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीव्हीटी) से उत्तीर्ण हों, आवेदन के पात्र होंगे।
4. संलग्नता हेतु वरीयता इस प्रकार होगी:
(अ) शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीव्हीटी) के उम्मीदवार।
(ब) बीएसपी में कार्यरत कर्मचारियों के आश्रित (किसी भी राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीव्हीटी) से उत्तीर्ण)।
(स) अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीव्हीटी) के उम्मीदवार।
5. आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 27.03.2017 सांयकाल 5.00 बजे तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *