BSP Bar & Rod Mill में रोलिंग का शुभारंभ
भिलाई। इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, सरस्वती प्रसाद (आईएएस) एवं सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) सोमा मंडल ने शनिवार दोपहर भिलाई इस्पात संयंत्र के मॉडेक्स कार्यक्रम के अन्तर्गत अत्यंत ही नवीनीकृत प्रौद्योगिकी से स्थापित Bar & Rod Mill की रोलिंग प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ एम रवि एवं संयंत्र के उच्च एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, नई बार एवं रॉड मिल परियोजना कार्य से संबंधित एजेंसियाँ एवं संयंत्र बिरादरी के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे। इस गौरवपूर्ण अवसर पर श्री प्रसाद ने बीएसपी बिरादरी को बधाई दी।
श्री प्रसाद एवं सुश्री मंडल ने ब्लास्ट फर्नेस-7, एसएमएस-2, प्लेट मिल, एसएमएस-1, बीबीएम, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के विजिटर्स गैलरी, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के लाँग रेल काम्प्लेक्स, मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि बार एवं रॉड मिल में उत्पादन प्रारंभ होने से देश की आधारभूत संरचना के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी सेल-बीएसपी अपना दबदबा कायम करेगा और अपने ग्राहकों की माँग के अनुरूप उनकी जरूरतों को पूरा करने में और भी अधिक सक्षम होगा। इससे सेल-बीएसपी को वर्तमान मंदी से उबरने में भी सहायता मिलेगी।
अपने भिलाई प्रवास के दौरान श्री प्रसाद एवं सुश्री सोमा मंडल ने नेहरु आर्ट गैलरी में अभिलाषा सिंह की प्रदर्शित पेंटिंग्स का अवलोकन किया। उन्होंने इन पेंटिंग्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।