मां शारदा सामर्थ्य ट्रस्ट ने बांटे हाथ पंखे
भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रेल्वे स्टेशनों पर गर्मी से जूझ रहे आटो चालक एवं जरूरत मंद लोगों को हाथ पंखे का वितरण किया गया। संस्था के सदस्य प्रवीण बाफना, केतन ठक्कर, पियूष जोशी, पियूष जैन ने पंखों का वितरण किया। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में निरन्तर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, कैरियर मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण, कैश लेस सोसायटी पर जागरूकता लाने हेतु सेमीनार एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को प्रशिक्षित किया जाता है। ट्रस्ट के सदस्य फजल फारूखी, रमेश पटेल, विरेन्द्र अग्रवाल (रायपुर) एवं मनोज अग्रवाल (कोरबा) ने कहा कि अतिशीघ्र एक छोटे स्कूल के माध्यम से जरूरत मंद छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। ट्रस्ट के सदस्य शहरी क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं में जाकर अनुरोध करेंगे की सप्ताह में दो दिन सभी छात्र-छात्राएँ अपने कालेज एवं कोचिंग में सायकल से जाए जिससे प्रदूषण को रोका जा सके।