Annual Sports at SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय सात दिवसीय क्रीड़ोत्सव “हुनर” का समापन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में हुनर के अंतर्गत सात दिवसीय उत्सव में खेलकूद के दूसरे दिन पंजा कुश्ती, शतरंज, बैडमिंटन, बकेटबॉल एवं टेबल टेनिस, स्विमिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं के प्रारंभ में महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. वी.के सिंह ने सभी प्रतिभागियों को खेल के नियम समझाएं तथा खेल को खिलाड़ी भावना से ही खेलने पर जोर दिया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए.
प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा ने सभी प्रतिभागियों को विजय के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है जो हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है. मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप जसवंत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे.


बैडमिंटन – विजेता – ग्रुप बी- ओम कुशवाहा, एस.साक्षी तृतीय स्थान एवं उपविजेता ग्रुप ए – समीर भारती
टेबल टेनिस – विजेता: ग्रुप बी: अमन तृतीय स्थान, उप विजेता – ग्रुप सी सौभाग्य
शतरंज – विजेता: ग्रुप सी- राहुल शर्मा तृतीय स्थान, उप विजेता – ग्रुप बी साहिल श्रीवास्तव, लेख सिंह ग्रुप डी तृतीय स्थान.
पंजा कुश्ती – विजेता: ग्रुप-ए टीम सम्यक, उप विजेता ग्रुप बी टीम आरव
बास्केटबॉल (बालक)- विजेता: हर्ष, उपविजेता फैजान
बास्केटबॉल (बालिका) – विजेता आयुषी ग्रुप-बी, उपविजेता आंचल ग्रुप डी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *