MJ College of Nursing celebrates Holi in Campus

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में आज गुलाल की होली खेल कर स्टूडेन्ट्स और टीचर्स ने एक दूसरे को रंगों के महापर्व की शुभकामनाएं दीं. इसका आरंभ उप प्राचार्य सिजी थॉमस की अगुवाई में टीचर्स ने महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर को गुलाल का टीका लगाकर किया. दोपहर को बच्चों ने डीजे की धूम पर खूब गुलाल खेली और डांस किया.
इस कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेन्ट नर्सेस एसोसिएशन (एसएनए) के अध्यक्ष बसंत कुमार, उपाध्यक्ष गायत्री, सचिव शिवा तथा कोषाध्यक्ष आकाश द्वारा स्टूडेन्ट नर्सेस के सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन के साथ ही व्याख्याता एवं सहा. प्राध्यापक शिखा मार्टिन, ममता सिन्हा, मोनीशा देशमुख, मोनिका साहू, प्रीति अनन्त, दीक्षा, नेहा एवं शिवनारायण भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *