शैलदेवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
अण्डा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर PPT Presentation का आयोजन किया गया जिसका थीम Global Science for Global Wellbeing रखा गया था. 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. एनएसडी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसके कारण सर सीवी रमन को नोबल पुरस्कार मिला. भारत सरकार ने 1986 में इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में स्वीकार किया और घोषित किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे, सह संचालक डॉक्टर रजनी राय, प्राचार्य डॉक्टर केएन मिश्रा, उप प्राचार्य डॉक्टर रश्मि पांडे तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन विद्यार्थीयों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्ष वर्मा. बी एससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर मंजीत बी एससी बी.एड. प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर देवकांत साहू. बी एससी बी.एड. प्रथम वर्ष रहे. अच्छे प्रस्तुतिकरण के लिए प्राचार्य डॉक्टर के एन मिश्रा विद्यार्थियों का उत्साह बढाया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्याम सुंदर, सुरेखा साहू, मनीषा साहू, हिमांशु केशरवानी व राजेश सोनवानी ने भरपूर सहयोग प्रदान किया.
1986 में, नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (NCSTC) ने भारत सरकार से 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में नामित करने के लिए कहा, जिसे तत्कालीन सरकार ने मनाया था. पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी, 1987 को मनाया गया.