Poster competition in MJ College of Nursing

छुतहा बीमारियों पर एमजे में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई. एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में आज छुतहा बीमारियों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में मम्प्स, डायरिया और टायफाइड पर केन्द्रित रहा.
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चन्द्राकर ने पोस्टरों का अवलोकन किया और प्रतिभागियों से सवाल पूछे. प्रथम पुरस्कार इंद्राणी, द्वितीय पुरस्कार भावना एवं तृतीय पुरस्कार भावना को प्रदान किया गया.
इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता का विषय नर्सिंग प्रफेशन के बारे में लोगों को बताना था. इस प्रतियोगिता की निर्णायक एमजे कालेज फार्मेसी की मनीषा चंद्राकर थीं. इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अनुज कुमार एवं द्वितीय पुरस्कार इंद्राणी को दिया गया. इन प्रतिभागियों में अनुज कुमार बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र हैं. शेष सभी प्रतिभागी बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *