इग्नू की टर्म एण्ड परीक्षाएं 12 जून से प्रारंभ होंगी
दुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) की टर्म एण्ड परीक्षा 12 जून से आरंभ होगी. पूर्व में ये परीक्षाएं 2 जून से आरंभ होने वाली थी. यह जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 साईंस कालेज, दुर्ग के मुख्य समन्वयक डाॅ. अभिनेष सुराना ने बताया कि इग्नू की परीक्षाऐं 2 पालियों में प्रातः 10.00 से 1.00 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित होगी. इस वर्ष इस परीक्षा में लगभग 500 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डाॅ. जी.एस.ठाकुर तथा डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि इग्नू अध्ययन केन्द्र में वर्तमान में 800 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् है. हाॅल ही में व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली एडीओ परीक्षा में इग्नू से पीजीडीआरडी के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इस अध्ययन केन्द्र में हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थषास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजषास्त्र, लोक प्रषासन, भूगोल आदि विषयों में एम.ए. की सुविधा है. इसके अलावा एम.काॅम, में भी अध्ययन किया जा सकता है. स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.काॅम, बी.एससी, बीसीए, बीएसडब्ल्यू, आदि में दूरस्थ षिक्षा की षिक्षण व्यवस्था उपलब्ध है. इग्नू अध्ययन केन्द्र में एम.लिब आईएससी, एमएसडब्ल्यू, एमएससी जियो इन्फाॅरमेटिक्स तथा पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियो इन्फाॅरमेटिक्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट तथा सर्टिफिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है. कम्प्यूटर के क्षेत्र में एमसीए पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है.
मुख्य समन्वयक डाॅ. सुराना के अनुसार इग्नू द्वारा इस वर्ष दो नये पाठ्यक्रम आरंभ किये गये है, जिनमें एम.ए. भगवत गीता तथा एम.ए. ज्योतिष संबंधी पाठ्यक्रम प्रमुख है. इग्नू के नये जुलाई सत्र हेतु आॅनलाईन प्रवेष 10 जून के पश्चात् आरंभ होगा. इस संबंध में विस्तृत विवरण हेतु विद्यार्थी इग्नू की वेबसाईट का अवलोकन कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.