श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में सर्टिफिकेशन वर्कशॉप का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा सर्टिफिकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. ये वर्कशॉप महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र अभिषेक साहू के स्टार्टअप GetSet AI जो मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज से पंजीकृत है के द्वारा आयोजित किया गया.
विभागाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने इस वर्कशॉप की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. आपने कहा कि वर्तमान समय में यदि हम न्यू-टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं करते तो आज के समय से हम पीछे रह जाएंगे. तकनीकी का सही उपयोग आज वरदान साबित हो रहा है.
मुख्य वक्ता महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एल्युमिनी अभिषेक साहू उपस्थित रहे जो वर्तमान समय में कैम्ब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोर के छात्र हैं. अभिषेक साहू ने odZ’kkiesaAI, Generative AI, NLP के बारे में संक्षेप में बताया. Cloud computing, visualization data]Advance Python programming के बारे में भी विस्तार से बताया.
प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कार्यक्रम की सफलता पर विभाग को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक साहू की टीम मानव बर्मन, हरनीश छाबड़ा, हर्ष वैष्णव, अनुष्ठा मित्तल, देव, वेदांत, सानिध्य मिश्रा की विशेष भूमिका रही.
वर्कशॉप में सहायक प्राध्यापक श्रीमती कविता कुशवाहा एवं बड़ी संख्या में कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी उपस्थित रहे.