श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. बिजनेस डाटा एनालिटिक्स नामक विषय पर आयोजित इस सेमिनार को विभाग के एक भूतपूर्व छात्र मानव बर्मन के द्वारा आयोजित किया गया. मानव बर्मन ने कनिष्ठ छात्रों को जो एमबीए करना चाहते हैं को डाटा एनालिटिक्स के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कुछ मनोरंजक गेम्स भी खिलाएं ताकि विद्यार्थी इस विषय को आसानी से समझ सके. पावर बीई और टैब्ल्यू के विषय में भी जानकारी दी ताकि उन्हें एमबीए करने के दौरान आसानी हो. उन्होंने स्टार्टअप के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया. मानव बर्मन के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा ने उन्हें साधुवाद दिया तथा डीन अकैडमी डॉक्टर जय दुर्गा प्रसाद राव ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष डॉ अनीता पांडे, डॉ सुबोध द्विवेदी, डॉक्टर केके श्रीवास्तव, डॉ एसके श्रीवास्तव, सहित विभाग के सभी प्राध्यापक एवं अधीक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.