विश्व पर्यावरण दिवस पर हाईटेक हॉस्पिटल में पौध-रोपण संपन्न
भिलाई. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल परिसर में पौधरोपण किया गया. मेडिकल डायरेक्टर डॉ रंजन सेनगुप्ता की अगुवाई में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल, डॉ अंजना चौधरी, ऑपरेशन हेड अमित द्विवेदी, एचआर शुभम शुक्ला, एनएस रजनी सजी, एफएस अमित राजपूत, संधारण प्रमुख भूपेन्द्र साहू, स्टाफ नर्स सिसिलिया एवं हसीना, मीडिया प्रबंधक दीपक रंजन दास ने सक्रिय भागीदारी दी.
इस अवसर पर डॉ सेनगुप्ता ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण संकट से जूझ रहा है. पर्यावरण संतुलन में वृक्षों एवं वनों की बड़ी भूमिका होती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ रहा है. उन्होंने आज रोपे गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने के लिए विभागाध्यक्षों से आगे आने की अपील भी की.