Santosh Rai Institute के 100 बच्चे CMA में सफल

Dr-Santosh-Rai-CMAभिलाई। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एन्ड मैनेजमेन्ट एकाउन्ट्स के आज घोषित परिणाम में 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि सीएमए में 100 से भी अधिक छात्र-छात्राएँ पास हुए हैं। जिनमें सीएमए इंटर एवं फाइनल में ही 50 से अधिक छात्र हैं। सीएमए में उत्तीर्ण छात्रों मे प्रमुख हैं – प्रियंका दास, अजीत गुप्ता, माधव शर्मा, संकेत बंछोर, अरविंद सिंह, चंद्रा देवांगन, पियूश सांघवी, प्रित कौर, अभिषेक राय, सृष्टि अग्रवाल, योगिता शर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, पूजा पटेल, रेशमा वार्डे, दिव्या पारख, एकता शर्मा, सुमन सिन्हा, गौरव वर्मा, अंकिता बंजारा, बिरेश राजवाडे, अराधना बसोटिया, वंदना टंडन, दिपाली केशरवानी, तृप्ति सोनी, प्रगति सिंह, प्रगति सिंह (एसएसवी) प्रीति सिंह, प्रियंका सिंह, आर.प्रतिभा, प्राप्ति लूईस, महिमा नाथ, प्रीति कश्यप, श्रेया कौर, अदिती गंगवानी, सौरभ विश्वकर्मा, संजना पाल, हर्षलीन कौर ढिल्लन, अंकाक्षा पंडित, योगेश ठेठवार, सविता चंद्राकार, गौरव, अदिती सोनी, श्रेया बंछोर, खिलेन्द्र कुमार, करिश्मा जैन, डिम्पल साहू, प्रांजल कुमार साहू, चनप्रित सिंह, सिद्धार्थ टोप्पे, भाविशा जेठवानी, शुभम पोपटानी, रिया नागदेव, ए.नेहा।
उल्लेखनीय है कि संस्था में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए एक सशक्त टीम हैं। जिसमें प्रमुख रूप से एमसीए मिट्टू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, इकोनॉमिक्स एक्सपर्ट निहारिका राय, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, मारिया रिजवी, सी.ए.सुचेता शर्मा, पियूश जोशी छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *