रसायन शास्त्र विभाग एवं भूविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में सर्टिफिकेट कोर्स इन सॉइल एंड वॉटर एनालिसिस में अध्ययनरत रसायन शास्त्र विभाग एवं भूविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने दिनांक 21.04.2023 को शैक्षणिक भ्रमण किया. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान रूआबांधा स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में मिट्टी के परीक्षण की विधियों एवं उपकरणों की जानकारी डॉ अजय कुमार सिंह डॉ एस. डी. देशमुख एवं धर्मेश देशमुख के मार्गदर्शन में प्राप्त की. मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी अभिषेक कुमार आडिल एवं प्रयोगशाला सहायक संजीव जेना, स्वाती राजपूत एवं ऋचा सिंह द्वारा विद्यार्थियों को मिट्टी परीक्षण की विधि की जानकारी दी गई.
श्री आडिल ने बताया कि किसानों को अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी में उपस्थित पोषक तत्वों की मात्रा की सही जानकारी होना आवश्यक है तथा मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में मूल रूप से 16 पोषक तत्वों की उपलब्धता का पता लगाया जाता है .
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मिट्टी के नमूनों को रासायनिक परीक्षण के लिए तैयार करने की विधि तथा विभिन्न पोषक तत्व आदि की मात्रा का परीक्षण करने की विधि एवं उपकरणों का अध्ययन किया.