मिस वल्र्ड में अब नहीं होगा बिकिनी राउंड
लंदन। स्विम सूट और बिकिनी राउंड के लिए लगातार आलोचना का शिकार होने के बाद ब्यूटी पीजेन्ट में से अब बिकिनी राउंड को हटा दिया गया है। मिस वल्र्ड का आयोजन कराने वाली संगठन की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा में अब स्विमसूट राउंड नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे इससे कतई फर्क नहीं पड़ता कि किसी का पिछला हिस्सा किसी अन्य की तुलना में दो इंच बड़ा है। हम वास्तव में यह सुनना चाहते हैं कि वह बोलती क्या हैं।Ó यहां 14 दिसंबर को आयोजित हुई मिस वल्र्ड प्रतिस्पर्धा में साउथ अफ्रीका की रोलेन स्ट्रॉस मिस वल्र्ड चुनी गईं थीं। प्रतिस्पर्धा के अंतिम राउंड में सभी प्रतिभागी बिकिनी में नजर आई थीं।