संतोष रुंगटा समूह के बच्चों ने लगाया शिविर

Santosh Rungta Group, B.Ed. Colleges, Community serviceभिलाई। संतोष रुंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के बीएड प्रशिक्षार्थियों ने ग्राम जंजगिरी में सामुदायिक शिविर लगाकर न केवल स्वच्छता का संदेश दिया बल्कि ग्रामवासियों को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लडऩे के लिए भी प्रेरित किया। शिविर में संतोष रूंगटा ग्रुप के कोहका कैम्पस में संचालित जी.डी रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी व रुंगटा इंस्टिट्युुट ऑफ सांइस एण्ड टेकनोलाजी के बीएड प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। >>>
Santosh Rungta Group, Janjgiri, Community Serviceसंतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि इस सामुदायिक शिविर का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक बुराइयों तथा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान को गति देना था।
शिविर के तहत बीएड प्रशिक्षुओं ने रैली निकाल कर ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण, नारी शिक्षा व शिक्षा के महत्व के प्रति जागृत किया। शिविरार्थियों ने ग्रामीण परिवार से संबधित सूचनाएं एकत्रित कीं तथा पाया कि अधिकांश ग्रामवासी शिक्षित थे तथा जनसंख्या घनत्व भी सामान्य था।
Santosh Rungta Group, Bhilai-Raipur, Community Service, Sonal Rungtaइस अवसर पर त्रिवेन्द्र एवं साथियों ने अंधविश्वास, शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। श्रद्धा एवं साथियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। महाराष्ट्रीय नृत्य के माध्यम से अचला एवं साथियों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। भारत स्वच्छता अभियान पर जलेश्वर एवं समूह ने लघु नाटिका पेश किया। दहेज प्रथा पर गणेश एवं साथियों ने नाटक प्रस्तुत किया। अनुराग रंजन गुप्ता ने मां पर भावनात्मक गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया।
स्वच्छता अभियान के तहत शिविरार्थियों ने ग्राम जंजगीरी की सड़कों तथा आस-पास के क्षेत्र की साफ सफाई की एवं ग्रामवासियों को सफाई का महत्व समझाया।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) साइंस कॉलेजेस प्रो जेपी शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बीएड प्रशिक्षार्थियों को आदर्श शिक्षक बनने हेतु पे्ररित किया। शा उ मा विद्यालय ग्राम-जंजगिरी की प्राचार्या श्रीमती एन भटट् ने प्रस्तुतियों को अत्यंत उपयोगी बताते हुए बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से प्रसारित सभी संदेशों को आत्मसात किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने इसे रूंगटा समूह का एक सराहनीय कदम बताया। प्रो. जेपी शर्मा तथा सीईओ साइंस कालेजेस संजीव शुक्ला ने प्राचार्या श्रीमती एन भटट् को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं सभी ग्रामवासियों को बधाई दी। मौके पर ग्राम-जंजगिरी के ग्रामीण समिति के मुखिया ऐनुराम देवांगन व शाला विकास समिति के अध्यक्ष बोधीराम साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। संतोष रूंगटा समूह के बीएड कॉलेजों के सहायक प्राध्यापकों श्रीमती संज्ञा पाण्डेय, स्वाति श्रीवास्तव, वाणी कापसे, दुर्गा त्रिपाठी, ज्योति मिश्रा, गीतिका अग्रवाल, विद्या पाटिल व टुम्मन लाल पटेल आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन मेें अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षार्थी अनुराग गुुुप्ता तथा आभार प्रदर्शन बीएड विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुरनानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *