सीनियर सेकंडरी सेक्टर-10 के छात्र जुटे

senior secondary school, sector-10, bhilaiभिलाईे। सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 से 1995 में पास आउट बैच एकजुट हो रहा है साल 2020 में रजत जयंती मनाने के लिए। इन पूर्व छात्रों का मिलन समारोह शहर के एक होटल में हुआ। जिसमें रजत जयंती समारोह से पहले सभी पूर्व छात्र-छात्राओं और गुरुजनों को एकजुट करने रूपरेखा बनाई गई। पूर्व छात्रों ने शहर के वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धों का आशीर्वाद लिया और उन्हें  तोहफे भी दिए गए। रजत जयंती समारोह के लिए बनी आयोजन समिति के डॉ. प्रदीप चौधरी, सीए महावीर जैन, मनोज गुप्ता, रोहित अग्रवाल व अमित जैन के साथ-साथ मौजूद सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दी। इनमें निशांत त्रिपाठी, साक्षी, भावना, मांशु मित्रा, अमित जायसवाल, डॉ. सत्येन ज्ञानी, एडवोकेट सौरभ पांडेय, डॉ. क्षितिज खापर्डे, डॉ. अनुपम साहू, आलोक कुंडु, राजेश सिंह, निशांत ताहिलरमानी, सतीश शर्मा आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *