सुपेला अस्पताल का ओटी संक्रमण मुक्त

lal bahadur shastri hospital supela, dr nivedita dannyभिलाई। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में छह माह से बंद पड़ा ऑपरेशन थिएटर फिर चालू होगा। डॉ. कमलेश श्रीवास्तव, डॉ. संजय बालबंद्रे और डॉ. निवेदिता डेनी की टीम ने सुपेला अस्पताल के टीटीओटी का तीन कल्चर करवाया। तीनों कल्चर में ओटी बैक्टीरिया रहित पाया गया। ओटी में होने वाले ऑपरेशन से लेकर पूरी जिम्मेदारी अब इन तीन डॉक्टरों की टीम पर रहेगी। तीन-तीन माह के अंतराल में ओटी का पुन: कल्चर कराया जाएगा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में टीटीओटी में ऑपरेशन चालू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *