24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ रविवार से

gayatri mahayajna, bhimsen setpalभिलाई। माता भगवती सेवा संस्थान रामनगर मुक्तिधाम द्वारा शांति कुञ्ज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन रविवार 21 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक किया जा रहा है। आयोजन के मुख्य सलाहकार वासुदेव शर्मा, समिति के अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल एवं संचालक डॉ मनोहर वर्मा ने यहां पत्रकारों को बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यज्ञमण्डप, यज्ञ कुंड, प्रखर प्रज्ञा सजलश्रद्धा एवं सर्वतो भद्र ऋषियों आदि के लिए चबूतरों का निर्माण हो चुका है। पूरे महायत्र परिसर की सफाई, पंडाल तथा तीन मुख्य द्वारों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। >>>
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस ध्वजारोहण अर्जुन दास पोपटानी करेंगे। इसी तरह यज्ञ शाला का उद्घाटन आचार्य महेशचन्द्र शर्मा, साहित्य प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर पालिक निगम के सभापति राजेन्द्र अरोरा करेंगे। माता गायत्री की प्रतिमा का अनावरण स्टेट बैंक सेक्टर-1 के सहायक महाप्रबंधक अतुल कुमार बेहरा करेंगे। चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ केपीएस वैशालीनगर के प्राचार्य आरएस पाण्डेय करेंगे। इसी तरह कलश यात्रा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी टूटेजा करेंगी। 23 दिसम्बर को संध्या 5 बजे दीप महायज्ञ होगा जिसके मुख्य अतिथि एनबी लालसन होंगे। अंतिम दिन 24 दिसम्बर को श्री गायत्री माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्राभिषेक प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *