भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केम्पस में एनएसएस के तत्वावधान में डाइनेमिक पर्स्पेक्टिव द्वारा मेंटल कैलकुलेशन एवं मोटिवेशनल सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार में डाकेश पटेल द्वारा “लक्ष्य” विषय पर श्रोताओं को संबोधित किया एवं लक्ष्य के विभिन्न दृष्टिकोण पर गहन विचार प्रस्तुत किया गया। ह्यूमन कैकुलेटर विकास सैनी ने महज 3 से 5 सेकेंड में ही गणित के विभिन्न संक्रियाओं को हलकर श्रोताओं को अचंभित किया। जिसमें उन्होने 300 तक के पहाड़े मुखाग्र एवं गुणनफल, भागफल, योग के सवाल किया एवं श्रोताओं को उसकी विधि से अवगत कराया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम का संचालन हनी ताम्रकार एवं आकांक्षा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस प्रोग्राम आॅफीसर डॉ. रघुवंशी एवं डॉ. श्रीकांत तिवारी द्वारा किया गया।