• Wed. May 22nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में उद्यमिता विकास कार्यशाला

Jan 22, 2016

mj-collegeभिलाई। एमजे कालेज में उद्यमिता विकास पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता विकास के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान से संबद्ध आईसीटीएसीटी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एमजे कालेज इकाई के तत्वावधान में रासेयो के 40 विद्यार्थियों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 जनवरी को प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आरपी अग्रवाल, रासेयो जिला संगठक, प्राध्यापक कल्याण पीजी कालेज थे। Read Moreकालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ के एस गुरुपंच, कार्यक्रम अधिकारी ज्योति प्रकाश कनौजे, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने उद्यमिता विकास को युवा पीढ़ी की जरूरत बताया। डायरेक्टर श्रीमती विरुलकर ने उदाहरणों के माध्यम से उद्यमिता विकास पर जोर दिया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य ने बढ़ती आबादी एवं बेरोजगारी की समस्या को हल करने उद्यमिता विकास को आवश्यक माना। उद्यमिता विकास पर चलने वाले इस पांच दिवसीय शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्टडी मटेरियल के अतिरिक्त प्रशिक्षण के उपरांत आईसीटी अकादमी तमिलनाडू की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत विद्यार्थियों के आनलाइन एसेसमेंट की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति नवीन यादव ने किया।

Leave a Reply