• Sun. Jun 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीकॉम अंतिम में एमजे कालेज के शानदार नतीजे

May 23, 2024
BCom final students of MJ College shine in University exams

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में एमजे कॉलेज का परिणाम शानदार रहा है. महाविद्यालय का परीक्षाफल 89.36 प्रतिशत रहा. यह विश्वविद्यालय के परिणाम 85.93 से अधिक है. महाविद्यालय से कुल 47 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 30 प्रथम श्रेणी में तथा 11 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.

महाविद्यालय की प्रावीण्य सूचि में प्रथम स्थान पर ज्योति चंदेल (81 प्रतिशत) तथा द्वितीय स्थान पर भावना शिरोदारिया एवं हरप्रीत कौर (दोनों 77.83 प्रतिशत) रहे. विद्यार्थियों की इस सफलता पर एमजे समूह की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल ने उन्हें बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Leave a Reply