• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जीडीआरसीएसटी में सीजीकॉस्ट संगोष्ठी 18 से

Feb 16, 2015

rcet, bhilaiभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (जीडीआरसीएसटी), भिलाई में मॉडर्न पायनियरिंग ट्रेंड्स ऑफ एनवायरमेंटल मैनेजमेंट विथ रेफरेंस टू वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 18 व 19 फरवरी 2015 को किया जा रहा है। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि वर्तमान परिदृष्य में वेस्ट मैनेजमेंट संपूर्ण विश्व के लिये एक ज्वलंत समस्या बनकर उभरा है। read moreहॉस्पीटल, घरेलु, नगर निगमों, औद्योगिक तथा कृषि क्षेत्रों से निकलने वाले व्यर्थ पदार्थों का उचित प्रबंधन आज की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस राष्टंीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
संगोष्ठी के प्रथम दिवस दिनांक 18 फरवरी को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. एम.एम. हम्बर्डे (डायरेक्टर जनरल, सीजीकॉस्ट, रायपुर) एवं मुख्य वक्ता के प्रवीण (सहायक महाप्रबंधक-पर्यावरण प्रबंधन विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र) होंगे। प्रतिभागियों की सुविधा हेतु संगोष्ठी के प्रथम दिवस 18 फरवरी 2015 को सुबह 9:30 बजे ऑन-द-स्पॉट रजिस्टेंशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस संगोष्ठी की संयोजक श्रीमती प्रगति शुक्ला व कार्यकारिणी सचिव डॉं. अरूणिमा कारकून हं।

Leave a Reply