• Wed. May 22nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मणिप्रभसूरीश्वरजी का चातुर्मास 10 जुलाई को

Jul 4, 2016

maniprabh-surishwarjiदुर्ग। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, दुर्ग संघ शास्ता चातुर्मास समिति द्वारा 10 जुलाई को प.पू.आचार्य भगवंत श्रीमद् जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा-6, के भव्य चातुर्मास का आयोजन सुराना पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया है। आयोजन समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस भव्य चातुर्मास के लिए ऋषभ नगर में प्रवचन स्थल पर आयोजक श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ एवं संघ शास्ता चातुर्मास समिति-2016 द्वारा सोमवार को स्नात्र पूजा कर शांति कलश के जल द्वारा चातुर्मास प्रांगण का शुद्धिकरण किया गया। इस कार्यक्रम में सकल जैन समाज के लोगों के साथ ही दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू व विधायक अरूण वोरा भी उपस्थित थे।
चातुर्मास को भव्यता प्रदान करने के लिए समिति की बैठक हुई जिसमें समिति के सदस्यों ने विचार-विमर्ष किया। लगभग सवा लाख वर्गफीट में फैले इस चातुर्मास प्रांगण में लगभग 18 हजार वर्गफीट में प्रवचन स्थल तथा 12 हजार वर्गफीट में भोजनशाला की व्यवस्था की गई है। प्रवचन स्थल प्रांगण में समाज के सम्माननीय ज्ञानचंद कोठारी, प्रवीण लोढ़ा, डॉ. शांतिलाल कोठारी, संतोष लोढ़ा, कांतिलाल बोथरा, सी.ए., पदम बरडिय़ा, प्रवीण बोथरा, सी.ए., संतोष बडेर, संदीप निमानी, निर्मल बाफना, ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष राजेन्द्र मारोटी, श्रमणसंघ से उगमचंद मेहता, टीकमचंद छाजेड़, निर्मल बाफना, समता परिवार से सुभाषचंद छाजेड़, समरथ संघ के मोहन कोचर, कचरमल बाफना, ज्ञानगच्छ के किशोर कोठारी, ताराचंद कोचर, साधुमार्गी संघ के नवीन देशलहरा, गौतमचंद सांखला सहित समाज के वरिष्ठजन इस चातुर्मास की भव्यता को लेकर दिन-रात जुटे हुए है। यह जानकारी कार्यालय प्रभारी अमृत लोढ़ा ने दी।

Leave a Reply