• Fri. May 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लाइब्रेरी में ओपन सोर्स साफ्टवेयर की उपयोगिता

Aug 12, 2016

दुर्ग। महाविद्यालय के गं्रथालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में विस्तार गतिविधि के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय ग्वालियर के प्रोफेसर जितेन्द्र श्रीवास्तव का आमंत्रित व्याख्यान हुआ। गं्रथालय में प्रयुक्त होने वाले ओपन सोर्स साफ्टवयेर का डिजीटल लाइब्रेरी में महत्व तथा लाइब्रेरी आटोमेशन विषय पर प्रोफेसर जितेन्द्र श्रीवास्तव ने दो आमंत्रित व्याख्यान दिये। व्याख्यान के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रं्रथालय विज्ञान के विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रो. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे ग्रंथालय का अधिक से अधिक लाभ उठायें। महाविद्यालय के ग्रंथालय प्रभारी विनोद अहिरवार ने व्याख्यान के आरंभ में प्रो. श्रीवास्तव का स्वागत किया तथा व्याख्यान की विषय.वस्तु पर प्रकाश डाला। श्री अहिरवार ने महाविद्यालय ग्रंथालय के पूर्ण कम्प्यूटरीकृत होने तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी दी।

Leave a Reply