• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में इंडक्शन प्रोग्राम

Aug 12, 2016

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में नवप्रवेशित स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय आईक्यूएसी की सदस्य डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बी.ए., बी.कॉम, बीएससी तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु पृथक-पृथक इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईक्यूएसी के अन्य सदस्य डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि चार चरणों में विभक्त इस इंडक्शन कार्यक्रम में डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन, पठन-पाठन, परीक्षा प्रणाली एवं अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों की जानकारी विस्तार से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को दी। आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. जय प्रकाश साव, महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. शीला अग्रवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम.ए. सिद्दीकी तथा डॉ. राजेन्द्र चैबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस इंडक्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। आईक्यूएसी सदस्य डॉ. अंजली अवधिया ने बताया कि वर्तमान सत्र में महाविद्यालय का नैक से मूल्यांकन होना है, इस वजह से यह इंडक्शन कार्यक्रम का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि नैक के विशेषज्ञ नियमित विद्यार्थियों से सीधा संवाद करके महाविद्यालय में विद्यार्थियों हेतु किये जा रहे प्रयासों व संसाधनों की जानकारी प्राप्त करते हैं।
अपने प्रारंभिक उद्बोधन में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम.ए. सिद्दकी ने विद्यार्थियों को सदैव सजग रहकर प्रत्येक दिन महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड को अध्ययन करने की सलाह दी। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. शीला अग्रवाल ने इंडक्शन कार्यक्रम को प्रवेशित विद्यार्थियों के लिये अत्यंत लाभप्रद बताया। डॉ. अग्रवाल के अनुसार ग्रामीण परिवेश से आने के कारण विद्यार्थी अपनी शंका समाधान में हिचकिचाते हैं और इंडक्शन कार्यक्रम से उनको सम्पूर्ण जानकारी एक साथ उपलब्ध हो जाती है। महाविद्यालय के रवीन्द्र नाथ टैगोर सभागार में आयोजित इस इंडक्शन समारोह के आयोजन में डॉ. श्रीनिवास देशमुख, श्री विनोद अहिरवार, डॉ. सपना शर्मा सारस्वत, कु. काजल किरण, कु. शोभा रानी, कु. कविता प्रसाद, डॉ. सोमा सेन, कु. दीपिका यादव, कु. अनुपमा श्रीवास्तव, कु. रजनी बारले, डॉ. आभा तिवारी, अल्पना त्रिपाठी, जिज्ञासा पाण्डेय, गायत्री शास्त्री, सोनम गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, नेहा तिवारी, निशा भोई एवं लतिका ताम्रकार का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply