• Wed. May 22nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के 4 और प्राध्यापक बने शोध निर्देशक

Dec 7, 2018

Hemchand Yadav Universitभिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अध्यादेश 45 की कंडिका 9 के प्रावधान अनुसार शोध उपाधि समिति ने श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राध्यापकों को शोध निर्देशक के रूप में मान्य किया है- डॉ. अनिता पण्डेय, डॉ. सुबोध कुमार द्विवेदी, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव (वाणिज्य संकाय), डॉ. मालती साहू (हिन्दी)। इनकी इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी.मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या व निदेशक डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएँ दी है। ज्ञात हो कि महाविद्यालय में विगत कई वर्षों से डॉ. रक्षा सिंह, डॉ. जे.दुर्गा प्रसाद राव, डॉ. अर्चना झा, डॉ. राहुल मेने, डॉ. नीरा पाण्डेय, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. गायत्री जय मिश्रा, डॉ. रचना चौधरी, डॉ. जयश्री वाकणकर, डॉ. लक्ष्मी वर्मा शोध निर्देशक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही हैं।

Leave a Reply