• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में “मेरा वोट मेरा भविष्य” का आयोजन

Mar 12, 2022
My Vote My Future Competition

दुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य’’ तथा एक वोट की शक्ति’’ के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय, दुर्ग के मुकेश सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्र के उज्जवल भविष्य हेतु मतदाताओं की जागरूकता आवश्यक है। हमें अपने वोट की शक्ति को पहचानना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएँ युवा मतदाताओं को सक्रिय करने का प्रयास है।
नोडल अधिकारी डॉ. विजय वासनिक ने प्रतियोगिता के संबंध में छात्राओं को विभिन्न जानकारियाँ दी। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा शर्मा, कैम्पस एम्बेसडर ने किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुकेश सिंह ठाकुर ने इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया को समझाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं।

Leave a Reply